3 Reasons Why Rohit Sharma Should be Dropped from Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इक्का-दुक्का बल्लेबाजों को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अभी तक निराश किया है। इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। उनके लिए ये सीरीज अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के बाद लगा था कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी लय हासिल करने में जरूर कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
रोहित के बल्ले को मानों जंग लग गया हो और वो दहाई के आंकड़े को पार करने में भी सफल नहीं हो पा रहे। लचर प्रदर्शन की वजह से रोहित आलोचकों के निशाने पर हैं। टीम में उनकी जगह पर पर भी सवाल उठ रहे हैं। भारत को इस सीरीज में अभी एक और मैच खेलना है, जो कि सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होगा। आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में कि क्यों रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर देना चाहिए।
3. कप्तान के तौर पर हुए हैं फ्लॉप
रोहित शर्मा इस सीरीज में अपनी कप्तानी को लेकर भी खूब ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। पर्थ टेस्ट में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 295 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई और भारत को तीन में से दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में रोहित को तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर देना चाहिए, ताकि उनकी जगह बुमराह कप्तानी कर सकें।
2. रोहित के बाहर होने से शुभमन गिल को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा अगर सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हो जाते हैं, तो शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिल पाएगा। भले ही गिल ने भी इस सीरीज में खेले दो मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन एडिलेड में वह अच्छी लय में जरूर दिखे थे। अगर उन्हें पांचवें टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है, तो शायद उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आ जाए।
1. रोहित शर्मा के ड्रॉप होने से केएल राहुल कर पाएंगे ओपनिंग
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभाला और तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया था। लेकिन सिडनी टेस्ट में रोहित ने एक बार फिर से खुद को ओपनर के तौर पर प्रमोट किया, लेकिन उनकी परफॉरमेंस में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। वहीं, राहुल भी तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए रन बनाने में नाकाम साबित हुए। ऐसे में अगर रोहित को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जाता है, तो राहुल एक बार से ओपनिंग करेंगे और ये टीम के लिए फायदेमंद होगा।