3 Reasons SRH Defeat: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ही मैच में हार का स्वाद चखना पड़ गया है। SRH ने गुरुवार को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी की और मैच में उसे 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऋषभ पंत एंड कंपनी ने इस टारगेट को 16.1 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और दो पॉइंट्स अर्जित किए।
इस मुकाबले में SRH की हार के कई कारण रहे। इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद की हार के तीन प्रमुख कारण बताएंगे।
3. पैट कमिंस की खराब कप्तानी
इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी में दम नहीं दिखा। उनके कई फैसले गलत साबित हुए। LSG का पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद मेजबान टीम विरोधियों पर दबाव बनाने में सफल नहीं हुई। कमिंस अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर पाए। एडम जम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतारने का फैसला भी टीम के काम नहीं आया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 46 रन लुटाए।
2. गेंदबाजों ने जमकर खर्च किए रन
191 रन का टारगेट काफी अच्छा था और अगर टीम के गेंदबाज जिम्मेदारी से गेंदबाजी करते, तो मैच का नतीजा पलट भी सकता था। लेकिन गेंदबाजों ने पहले 10 ओवरों में ही 129 रन दे दिए थे और वहीं पर मैच खत्म हो गया था। जो 3 विकेट गेंदबाजों ने बाद में हासिल किए थे, वो पहले लेने की जरूरत थी। शमी और कमिंस जैसे अनुभवी गेंदबाज भी रनों की गति पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं रहे और मैच SRH के हाथ से निकल गया।
1. बल्लेबाजों का जिम्मेदारी से नहीं खेलना
SRH की तरफ से इस मैच में ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पिच पर टिककर खेलने का प्रयास नहीं किया। ईशान किशन, अभिषेक शर्मा जैसे प्रमुख बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी सेट होने के बाद बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। यही वजह रही कि आखिरी के ओवरों में रन बनाने के लिए कोई बड़ा बल्लेबाज बचा ही नहीं था।