3 Players Could Be Dropped From LSG Playing 11 : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही होम ग्राउंड में एकतरफा अंदाज में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने काफी तूफानी पारी खेली।
टीम ने इस मैच में शानदार जीत हासिल तो की लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। ऐसे में इनका पत्ता अगले मैच से कट सकता है। हम आपको बताते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन से किन-किन प्लेयर्स का पत्ता कट सकता है।
3.आयुष बदोनी
युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने पिछले सीजन शानदार खेल दिखाया था और इसी वजह से उनको इस सीजन के लिए रिटेन किया गया था। हालांकि अभी तक वो कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वो 5 गेंद पर सिर्फ 4 ही रन बना पाए थे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी फ्लॉप रहे। वो इस बार 6 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में उनका पत्ता अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।
2.दिग्वेश राठी
दिग्वेश ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में तो दो विकेट चटकाए थे लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ 4 ओवर में 40 रन दे दिए और एक ही विकेट ले पाए। टीम अगले मैच से उनको ड्रॉप करके शाहबाज अहमद को भी मौका दे सकती है। शाहबाज के पास दिग्वेश से ज्यादा एक्सपीरियंस है और वो काफी शानदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
1.एडेन मार्करम
एडेन मार्करम की अगर बात करें तो वो भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वो 4 गेंद पर केवल 1 रन ही बना पाए और इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 13 गेंद खेलकर 15 रन ही बना सके थे। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उन्हें ड्रॉप करने के बारे में सोच सकती है। उनका पत्ता अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।