Team India Mistakes in 1st ODI vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम 48.4 ओवरों में 248 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से बटलर (52) और जैकब बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 39 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए।
भले ही टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतने में कामयाब रही, लेकिन इस दौरान भारत ने कुछ गलतियां भी की। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 गलतियों के बारे में बताएंगे, जो पहले वनडे में टीम इंडिया से हुईं।
3. ऋषभ पंत को मौका नहीं देना
इस मैच में टीम इंडिया ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई, लेकिन वो इस मौके का फायदा उठाने में विफल रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। भले ही राहुल ने पंत से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वो अपने स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा टारगेट होते रहे हैं। वहीं, पंत तेज गति से रन बनाने में सक्षम हैं और कीपिंग भी शानदार करते हैं। ऐसे में उनको मौका मिलना चाहिए था।
2. कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह देना
इंग्लैंड के खिलाफ हो रही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो प्रमुख स्पिनर शामिल किए हैं। चक्रवर्ती को आखिरी मौके पर स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं दिया गया।
दूसरी तरफ, कुलदीप ने 9.3 ओवरों में 53 रन देकर 1 विकेट लिया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब नहीं हो पाए।
1. ओपनिंग जोड़ी को तोड़ना
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इस मैच में वनडे डेब्यू हुआ और उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने। जायसवाल की वजह से टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया। वनडे में गिल और रोहित पारी की शुरुआत करते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े इवेंट से पहले सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ करने का फैसला समझ से परे है।