India Should Avoid these Mistakes: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी। दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
इस दौरान भारतीय टीम जरूर थोड़े दबाव में होगी, क्योंकि उसने 2011 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी के नॉकआउट मैचों में नहीं हराया है। हालांकि, इस बार टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारी नजर आ रहा है। कई प्रमुख खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 गलतियों को बारे में बताने वाले हैं, जो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3. पावरप्ले में विकेट गंवाने से बचना होगा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में विकेट गंवाने से बचना होगा। कंगारू गेंदबाजों की कोशिश शुरुआत में नई गेंद से भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाने की होगी, लेकिन रोहित शर्मा की सेना को संभलकर खेलना होगा और भले ही धीमी लेकिन एक अच्छी शुरुआत करनी होगी। इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आएगी, जिसका फायदा टीम इंडिया उठा सकती है।
2. केएल राहुल को करनी होगी बढ़िया कीपिंग
केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी खराब विकेटकीपिंग को लेकर काफी ट्रोल हो चुके हैं। पिछले मैचों के दौरान उन्होंने कई आसान कैच टपकाए और स्टंपिंग भी मिस की थी, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया मैच नहीं हारी इसी वजह से राहुल पर ज्यादा सवाल खड़े नहीं हुए। लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हर मौके को भुनाना होगा। केएल राहुल को विकेटों के पीछे फुर्ती दिखानी होगी। इस स्टेज पर राहुल की एक गलती टीम का चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ सकती है।
1. ट्रेविस हेड के खिलाफ बनाना होगा प्लान
सेमीफाइनल में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा खतरा ट्रेविस हेड से होगा, जिनका बल्ला मेन इन ब्लू के खिलाफ हमेशा चलता है। 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हेड अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़े थे। उनकी वजह से लाखों भारतीय फैंस का दिल टूटा था। इस बार टीम इंडिया को हेड के खिलाफ पहले से दो-तीन प्लान बनाकर रखने होंगे। गेंदबाजों को उन्हें क्रीज पर टिकने से पहले ही पवेलियन की राह दिखानी होगी। ऐसा तभी संभव हो सकता है, जब पहले से उनके खिलाफ रणनीति तैयार हो।