3 Big mistakes of Team India squad selection for CT: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार (18 जनवरी) को अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों के नाम बताए। इस दौरान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।
जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर काफी चर्चा हुई थी, लेकिन टीम की घोषणा से पता चला है कि दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वहीं, शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। आइए जानते हैं उन 3 गलतियों के बारे में जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन में सामने आई हैं।
3. रवींद्र जडेजा को शामिल करना
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि जडेजा के पास काफी अनुभव है और वे लंबे समय से भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स के चयन के बाद जडेजा को चुने जाने की जरूरत नहीं थी। प्लेइंग 11 में एक समय में सिर्फ दो ही स्पिन गेंदबाज खिलाए जाएंगे, ऐसे में जडेजा को ड्रॉप भी किया जा सकता था।
2. नितीश रेड्डी को नहीं दिया गया मौका
नितीश रेड्डी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिले मौकों का जमकर फायदा उठाया था। बेहद कम ही मैचों में उन्होंने खुद को साबित कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रेड्डी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता था। रेड्डी के टीम में आने से गेंदबाजी का विकल्प भी मिलता और वो आक्रमक बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं।
1. सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को स्क्वाड में किया गया शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह अभी तक अपनी पीठ की इंजरी से उबरे नहीं हैं। वहीं, मोहम्मद शमी मैदान पर उतरने के बाद अपनी फिटनेस बरकरार रख पाते हैं या नहीं, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में टीम इंडिया को एक और तेज गेंदबाज टीम में शामिल किए जाने की जरूरत थी।