RCB Could Target These 3 Openers: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस बार होने जा रही बड़े स्तर की नीलामी में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी उतरने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनका टी20 फॉर्मेट में खास रूतबा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम इस बार हर हाल में खिताब जीतने जैसी टीम बनाने की कोशिश करेगी।
17 साल से खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी के लिए ये सीजन काफी अहम होने वाला है, लेकिन उससे पहले उन्हें मेगा ऑक्शन में कुछ बड़े टारगेट करने होंगे। फ्रेंचाइजी इस बार ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेगी। ऐसे में कुछ ओपनर बल्लेबाजों पर उनकी नजरें होंगी। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े सलामी बल्लेबाज जिन पर आरसीबी लगा सकती है दांव
3.जॉनी बेयरेस्टो
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो पिछले सीजन आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ थे। उन्हें इस बार पंजाब शायद रिटेन नहीं करेगी। ऐसे में वो भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। ये इंग्लिश बल्लेबाज काफी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करता है। भले ही वो 2024 के सत्र में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इस खिलाड़ी की काबिलियत से कोई अनजान नहीं है। ऐसे में आरसीबी बेयरेस्टो को जरूर टारगेट करना चाहेगी।
2.ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस बार रिटेन नहीं किया जाएगा। मुंबई के पास रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट मे काफी विकल्प हैं, ऐसे में वो किशन के बारे में नहीं सोच रही है। ऐसे में ये तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में उतरेगा। आरसीबी को एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी, ऐसे में वो किशन पर दांव खेलने से पीछे नहीं रहेगी।
1.केएल राहुल
आईपीएल में पिछले 3 सीजन से लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के कप्तान रहे केएल राहुल का ऑक्शन में उतरना तय हो चुका है। राहुल को लखनऊ रिटेन नहीं करेगी। ऐसे में अब वो मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक होंगे। इस स्टार बल्लेबाज पर वैसे तो सभी टीमें नजरें लगाए बैठी होंगी, लेकिन खासकर आरसीबी उन्हें अपने पाले में करने का पूरा प्रयास करेगी। केएल राहुल इससे पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा रह चुके हैं।