3 खिलाड़ी जिनकी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी

vishal
kl rahul shreyas iyer
केएल राहुल (बाएं) श्रेयस अय्यर (दाएं) (X/@BCCI,@cricbuzz)

India vs Bangladesh Test Series: भारतीय टीम का अगला टारगेट बांग्लादेश को हराना है। अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी।

बांग्लादेश को भारत बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा, क्योंकि ये टीम कभी भी पलटवार कर सकती है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों के लिए ये टेस्ट सीरीज अहम होने वाली है। क्योंकि अगर इन तीन खिलाड़ियों का इस सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो फिर टेस्ट टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है।

इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

3. शुभमन गिल

वैसे तो शुभमन गिल को बीसीसीआई और सेलेक्टर हर फॉर्मेट में खिलाना चाहते हैं। श्रीलंका दौरे पर भी गिल को टी20 और वनडे दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन गिल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल के रहते गिल, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग नहीं करेंगे। ऐसे में अगर गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल किया जाता है और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता तो फिर गिल की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है।

2.श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है। अय्यर को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से एक बार टीम को निराश किया था। इस सीरीज में गिल के बल्ले से तीन मैचों में महज 38 रन ही निकले थे। अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसकी पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में अय्यर 29 रन ही बना पाए थे।

1. केएल राहुल

आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके चलते उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में राहुल की वापसी हुई थी। इस सीरीज में भी राहुल ने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस और टीम को काफी निराश किया था। केएल राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल इंग्लैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेला था। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 86 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। इस सीरीज में राहुल इंजर्ड होकर बाहर भी हो गए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now