3 Players Could Return In Indian Team Next ODI Series : भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टीम एक भी मुकाबला इस सीरीज में नहीं जीत पाई। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई रहा था और इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच टीम इंडिया हार गई। अब भारतीय टीम को अगली वनडे सीरीज से पहले लंबा ब्रेक लेना है। टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज अब अगले साल ही होगी।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही अब वनडे सीरीज होगी और यह वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी की शुरुआत में खेली जाएगी। टीम इंडिया ने श्रीलंका टूर पर जो गलतियां की हैं, उसे वो अगली सीरीज में नहीं दोहराना चाहेंगे। इसी वजह से कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं कि जिनकी अगली वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है।
3.रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे और टेस्ट वो अभी भी खेलते रहेंगे। हालांकि जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें रविंद्र जडेजा का नाम नहीं था। अब संभव है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगली वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें मौका दिया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में वो काफी अहम साबित हो सकते हैं।
2.हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था और उनकी कमी काफी खली थी। हार्दिक जैसे खिलाड़ी को टीम इंडिया बिल्कुल भी वनडे से बाहर नहीं करना चाहेगी। वो एक फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं और पारी को संवार भी सकते हैं।इसके अलावा उनकी गेंदबाजी काफी जबरदस्त होती है। इसी वजह से हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है।
1.मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से बाहर चल रहे हैं। इंजरी की वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी इंडियन टीम में दोबारा वापसी हो सकती है। शमी तब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और उनकी और बुमराह की जोड़ी काफी घातक साबित हो सकती है।