Delhi Capitals could release 3 players before IPL 2025 : आईपीएल 2024 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और कई मैच लगातार हार गए। हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ मुकाबले लगातार जीते, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के दौरान कुल मिलाकर 14 मैच खेले। उन्हें इस दौरान 7 मैचों में हार मिली और 7 ही मुकाबलों में जीत मिली। वो 14 प्वॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर रहे। अब दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि अगले सीजन के लिए बेहतर टीम बनाएं। टीम के लिए कई सारे प्लेयर्स का परफॉर्मेंस 17वें सीजन के दौरान अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से कई सारे प्लेयर्स को रिलीज किया जा सकता है।
हम आपको बताते हैं कि वो 3 बड़े खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम रिलीज कर सकती है।
इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
1.डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर पिछले कई सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेल रहे हैं। हालांकि इस बार उनका प्रदर्शन टीम के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 8 मैच खेले और इस दौरान 168 रन बनाए। उनके बल्ले से मात्र एक ही अर्धशतक आया। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान पूरी तरह से नई टीम बनाना चाहेगी और इसी वजह से वो डेविड वॉर्नर को रिलीज कर सकते हैं। उनकी जगह किसी दूसरे प्लेयर को टीम खरीद सकती है।
2.अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने टीम के लिए आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैच में 11 विकेट लिए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.66 का रहा। उन्होंने इसके अलावा बल्लेबाजी में भी 235 रन बनाए थे। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के पास रिटेन करने के लिए पहले से ही कई सारे क्रिकेटर हैं और इसी वजह से अक्षर पटेल को रिलीज किया जा सकता है।
3.एनरिक नॉर्ट्जे
दिल्ली कैपिटल्स इस बार टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे को भी रिलीज कर सकती है। उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा था। उन्होंने मात्र 6 ही मैचों में 294 रन दे दिए थे और इस दौरान केवल 7 ही विकेट चटका पाए थे। एनरिक नॉर्ट्जे का इकॉनमी रेट 13.36 का रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने महंगे साबित हुए। कई मैचों में टीम को सिर्फ उनकी वजह से हार मिली और इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है।