Delhi Capitals Retention List : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने सारे मैच खेल चुकी है। अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा और उससे पहले टीमों को कुछ प्लेयर्स को रिटेन करने का मौका दिया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी कई ऐसे दिग्गज हैं जिनको टीम चाहे तो रिटेन कर सकती है।
अगर बात की जाए तो दिल्ली की टीम इस वक्त अंक तालिका में 5वें पायदान पर है। टीम ने अपने लीग स्टेज के सारे मैच खेल लिए हैं और उन्होंने 7 मैच जीते और 7 मैच हारे। हालांकि दिक्कत की बात ये है कि टीम का नेट रन रेट माइनस में है। इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद टीम का प्लेऑफ में जाना तय नहीं है। अब दिल्ली की किस्मत उनके हाथ में नहीं है लेकिन टीम का रिटेंशन जरुर उनके हाथ में है। चुंकि दिल्ली अपने सारे मैच खेल चुकी है और सभी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस भी उनके सामने है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर अगले मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन ही प्लेयर्स को रिटेन करने का विकल्प मिलता है तो फिर वो किन्हें सेलेक्ट करेंगे।
बैटिंग में ऋषभ पंत और जेक फ्रेजर मैकगर्क हो सकते हैं रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान ऋषभ पंत को तो रिटेन करेगी ही। वो टीम के कप्तान हैं और जिस तरह का खेल उन्होंने इस सीजन दिखाया है, उसकी वजह से उनको जरुर रिटेन किया जाएगा। इसके अलावा जेक फ्रेजर मैकगर्क को टीम रिटेन कर सकती है। उन्होंने जैसे ही ओपनिंग करना शुरु किया, टीम की दशा और दिशा ही बदल दी। उन्होंने 234 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इसी वजह से उनको जरुर रिटेन किया जा सकता है।
गेंदबाजी में टीम को करनी पड़ेगी माथापच्ची
दो बल्लेबाजों को रिटेन करने के बाद टीम के सामने सबसे दुविधा की स्थिति रहेगी कि वो गेंदबाजी में किसे रिटेन करें, क्योंकि कई प्लेयर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। खलील अहमद और मुकेश कुमार ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी प्रभावित किया है और इशांत शर्मा भी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजी डिपार्टमेंट में टीम मैनेजमेंट को पसीना बहाना पड़ सकता है।