Rajasthan Royals Qualified for Playoffs: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आज 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत लिया। 19 रनों की मिली करीबी जीत से दिल्ली को फायदा भले ही न मिला हो लेकिन राजस्थान रॉयल्स का स्थान प्लेऑफ में पक्का हो गया है। अंतिम चार में दो टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है। बाकी बचे दो स्थानों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आधिकारिक तौर पर जंग जारी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 17वें सीजन का अंत एक जीत के साथ किया और उन्होंने लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में 7 जीत और 7 गँवाए लेकिन उनका नेट रन रेट -0.377 है, जोकि बाकी टीमों के नेट रन रेट से काफी कम है। सनराइजर्स, चेन्नई और बेंगलुरु का नेटरन रेट प्लस में है। ऐसे में इन टीमों के पास अंतिम चार में जाने का अच्छा मौका रहेगा। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 में जीत प्राप्त की है और 16 अंकों वह प्लस नेट रन रेट के चलते उनका स्थान प्लेऑफ़ में पक्का हो गया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी 19 रनों से हार
पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली टीम को 208 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपना अहम योगदान दिया। अभिषेक पोरेल भी 33 गेंद पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोरेल ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए। पारी के अन्त में स्टब्स ने 25 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शाई हॉप ने 38 रन और कप्तान ऋषभ पन्त ने 33 रनों का भी योगदान दिया।
209 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कप्तान केएल राहुल 5 रन, मार्कस स्टोइनिस 5 रन, क्विंटन डी कॉक 12 और दीपक हूडा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 44 रनों के स्कोर पर सुपर जायंट्स ने 4 विकेट गंवा दिए लेकिन दूसरे छोर पर निकोलस पूरन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। पूरन ने 27 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जमाये। अंतिम ओवरों में अरशद खान ने 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।