Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के सामने घुटने टेक दिए। दिल्ली द्वारा पहली पारी में बनाये गए 208/4 के जवाब में मेहमान टीम केवल 189 रन बना पाई और मुकाबले को 19 रनों से गंवा दिया। दिल्ली टीम ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जीत प्राप्त की लेकिन प्लेऑफ्स का टिकट अभी भी हाथ नहीं लगा है। दिल्ली को मिली 19 रनों की छोटी जीत से SRH, RR, RCB और CSK को फायदा मिला है क्योंकि दिल्ली का नेट रन रेट इन टीमों से काफी कम है।
पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली टीम को 208 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपना अहम योगदान दिया। अभिषेक पोरेल भी 33 गेंद पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोरेल ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए। पारी के अन्त में स्टब्स ने 25 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शाई हॉप ने 38 रन और कप्तान ऋषभ पन्त ने 33 रनों का भी योगदान दिया जबकि जैक फ्रेजर मैकगर्क आज बिना खाता खोले आउट हुए। लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक महंगे साबित रहे लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा 2 विकेट भी झटके।
209 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कप्तान केएल राहुल 5 रन, मार्कस स्टोइनिस 5 रन, क्विंटन डी कॉक 12 और दीपक हूडा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 44 रनों के स्कोर पर सुपर जायंट्स ने 4 विकेट गंवा दिए लेकिन दूसरे छोर पर निकोलस पूरन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। पूरन ने 27 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जमाये। मध्यक्रम में लखनऊ के लिए आयुष बदोनी 6 और क्रुणाल पांड्या 18 रन बनाकर फ्लॉप रहे लेकिन अंतिम ओवरों में अरशद खान ने 58 और युधवीर सिंह चरक ने 14 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली। हालांकि दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के सीजन का अंत जीत के साथ किया और दिल्ली ने अपने आप को अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट में कायम रखा है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीम लगभग बाहर हो चुकी है। आरसीबी और चेन्नई के बीच होने वाला मुकाबला प्लेऑफ्स के नजरिये से अहम हो गया है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से हार जाए और लखनऊ को भी अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई से हार मिले तो दिल्ली प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है।