Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हो रहा है। टूर्नामेंट के 64वें मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। मेहमान टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 208/4 का स्कोर खड़ा किया और लखनऊ के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स के बेहतरीन अर्धशतकों के चलते दिल्ली ने 200 का स्कोर पार कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क बिना खाता खोले आउट हुए लेकिन उसके बाद अभिषेक पोरेल और शाई हॉप ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और 92 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। शाई हॉप ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अभिषेक पोरेल भी 33 गेंद पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोरेल ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए। मध्यक्रम में कप्तान ऋषभ पंत ने भी 33 रनों के योगदान दिया। ऋषभ पन्त ने स्टब्स के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की थी।
अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार अर्धशतक जमाया और दिल्ली को 200 पार पहुंचाया। स्टब्स ने 25 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अक्षर पटेल ने भी 10 गेंदों पर 14 रन बनाए। अक्षर और स्टब्स के बीच 50 रनों की तूफानी साझेदारी हुई जिसके चलते दिल्ली ने 200 से अधिक का लक्ष्य लखनऊ के सामने रखा। लखनऊ के किये नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि अरशद खान और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता हाथ लगी। रवि बिश्नोई और मोहसिन खान ने अपने 8 ओवरों में 6.87 के इकॉनमी से 55 रन दिए जबकि बाकी गेंदबाजों ने 12.75 इकॉनमी से 12 ओवर में 153 रन लुटाये।
दिल्ली को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लखनऊ को यह लक्ष्य हासिल करने से रोकना होगा जबकि लखनऊ को भी प्लेऑफ्स की रेस ने बने रहने के लिए 209 रनों का विशाल स्कोर हासिल करना होगा।