3 बड़े खिलाड़ी जो IPL 2025 Mega Auction के पहले दिन रहे अनसोल्ड, किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

IPL Sunrisers Hyderabad Team Players at a Press Meet - Source: Getty
डेविड वॉर्नर खेल के पहले दिन अनसोल्ड रहे

Top 3 Players Unsold IPL 2025 Mega Auction First Day : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन काफी धमाकेदार रहा। पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वेंकटेश अय्यर भी तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने। कई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगी। हालांकि कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो पहले दिन अनसोल्ड रहे।

हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड रहे।

3.देवदत्त पडीक्कल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। उनका बेस प्राइस दो करोड़ था लेकिन वो पहले दिन अनसोल्ड रहे। हालांकि दूसरे दिन उनके लिए बोली लग सकती है, जब अनसोल्ड किए गए प्लेयर्स के लिए दोबारा बोली लगेगी। देवदत्त पडीक्कल आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव है। ऐसे में उनका अनसोल्ड जाना काफी चौंकाने वाला है।

2.जॉनी बेयरेस्टो

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड रहे। जॉनी बेयरेस्टो की भी बेस प्राइस दो करोड़ थी लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें ऑक्शन में खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे दिन उन्हें कोई टीम खरीदती है या नहीं। जॉनी बेयरेस्टो इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उनके पास आईपीएल समेत टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। ऐसे में वो दूसरे दिन जरुर अनसोल्ड जा सकते हैं।

1.डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे चौंकाने वाली खबर यह आई कि डेविड वॉर्नर को किसी टीम ने नहीं खरीदा। डेविड वॉर्नर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। पिछले सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे लेकिन उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया। डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में 184 मैच खेल चुके हैं जिसमें 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में इस बात की संभावना है कि खेल के दूसरे दिन उनके लिए बिडिंग हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications