LSG Can Release These Players Ahead of IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन का आयोजन अगले साल होगा। इससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसे लेकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई द्वारा हर फ्रेंचाइजी को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी।
इस तरह फ्रेंचाइजी को ना चाहते हुए भी बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा। इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स को ना चाहते हुए भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करना पड़ेगा।
ये हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें LSG को IPL मेगा ऑक्शन से पहले मजबूरी में रिलीज करना पड़ेगा
3. मयंक यादव
इस लिस्ट में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम शामिल है। लखनऊ ने दिल्ली के इस गेंदबाज को आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। मयंक ने अपनी तेज स्पीड और सटीक गेंदबाजी के जरिए सभी का दिल जीत लिया था। भले ही उन्होंने सिर्फ चार ही मैच खेले थे, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी हर किसी को अपना फैन बना लिया था। अब एलएसजी को आगामी ऑक्शन से पहले ना चाहते हुए भी मयंक को रिलीज करने का फैसला लेना पड़ेगा।
2. क्रुणाल पांड्या
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए तीन सीजन खेले हैं और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कई बार कप्तानी का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। लेकिन पूरी उम्मीद है कि एलएसजी ऑक्शन से पहले क्रुणाल को रिटेन नहीं करेगी। फ्रेंचाइजी की प्राथमिकता अन्य प्रमुख खिलाड़ी होंगे।
1. मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 2022 में जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल में अपना डेब्यू सीजन खेला था, स्टोइनिस तब से उसका हिस्सा बने हुए हैं। पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है।
लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। फ्रेंचाइजी की प्राथमिकता निकोलस पूरन और क्विंटन डी कॉक जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की होगी। ऐसे में स्टोइनिस का भी रिलीज होना तय है।