Rohit Sharma Will Play for another Team : आईपीएल 2024 के समापन के बाद अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा। तब कई सारे खिलाड़ी ऑक्शन में आएंगे और जो टीमें इस वक्त कमजोर हैं, उन्हें नए सिरे से अपनी टीम को बनाने का मौका मिलेगा। इसी वजह से कई सारे प्लेयर्स को रिलीज किया जा सकता है। इनमें से कुछ प्लेयर अपनी मर्जी से भी वर्तमान टीम छोड़कर ऑक्शन में जा सकते हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी जो काफी समय से अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं वो आईपीएल 2024 के दौरान नई टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2025 के दौरान वो कौन-कौन से तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरी टीमों में नजर आ सकते हैं।
1.रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम का साथ छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा ने 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी और टीम को उसके बाद 5 बार चैंपियन बनाया। हालांकि आईपीएल 2024 से पहले उन्हें कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया गया। इसी वजह से रोहित शर्मा की फ्रेंचाइजी से मनमुटाव की भी खबरें आईं। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं और किसी दूसरी टीम में जा सकते हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें केकेआर कैंप में देखा गया था, इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी कि कहीं रोहित शर्मा केकेआर टीम तो नहीं ज्वॉइन करने वाले हैं।
2.केएल राहुल
केएल राहुल ने लगातार तीन सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार दो सीजन तक प्लेऑफ तक का सफर भी तय किया लेकिन तीसरे सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका नाराज हो गए और उन्होंने मैदान में ही केएल राहुल को खरी-खरी सुना दी। इसके बाद खबरें आईं कि केएल राहुल को अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर केएल राहुल भी दूसरी टीम में जा सकते हैं।
3.केन विलियमसन
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। हालांकि पिछले सीजन वो इंजरी की वजह से पहले मैच के बाद ही बाहर हो गए थे। इस सीजन वो पूरी तरह फिट थे लेकिन ज्यादातर मुकाबलों से उन्हें बाहर ही रखा गया। उन्होंने इस सीजन सिर्फ 2 मैच खेले, जिसमें 27 रन बनाए। केन विलियमसन ज्यादातर बेंच पर ही बैठे रहे और इसी वजह से गुजरात टाइटंस उन्हें रिलीज कर सकती है और वो अगले सीजन से दूसरी टीम में नजर आ सकते हैं।