3 Big Players Who Should Go Unsold In IPL Mega Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर इस वक्त काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। किसे रिलीज किया जाएगा और किसे रिटेन किया जाएगा, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। मेगा ऑक्शन होने की वजह से कई सारे खिलाड़ियों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनके लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगेगी।
आईपीएल के हर सीजन के दौरान ऐसा होता है कि कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड हो जाते हैं। इनका प्रदर्शन भले ही दुनिया की दूसरी टी20 लीग्स में अच्छा रहता है लेकिन यहां पर ये प्लेयर अनसोल्ड रहते हैं। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आईपीएल 2025 के दौरान किसी भी टीम को नहीं खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं कौन-कौन से ऐसे 3 खिलाड़ी हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को IPL Auction में रहना चाहिए अनसोल्ड
3.ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। पिछले सीजन वो 9 मैच में सिर्फ 136 रन ही बना सके थे। उससे पहले 17 मैच में 371 रन बनाए थे। साहा ने पिछले सीजन कोई भी बड़ी धुआंधार पारी नहीं खेली थी और उनका उच्चतम स्कोर भी सिर्फ 39 रन ही रहा था। ऐसे में साहा को खरीदना किसी भी लिहाज से सही नहीं रहेगा।
2.एनरिक नॉर्ट्जे
एनरिक नॉर्ट्जे इंटरनेशनल लेवल पर तो काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं लेकिन भारत में आकर उनकी काफी पिटाई होती है। पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था। मात्र 6 मैच में एनरिक नॉर्ट्जे ने 294 रन दे दिए थे और सिर्फ 7 ही विकेट वो ले पाए थे। उन्होंने 13 से भी ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन दिए थे। इसी वजह से नॉर्ट्जे को इस बार ऑक्शन में नहीं खरीदना चाहिए।
1.बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने पिछले तीन सीजन से आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है और ऐसा लगता है कि अब वो आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं। स्टोक्स ज्यादातर अपनी इंजरी से ही परेशान रहते हैं। हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते वक्त वो चोटिल हो गए थे। ऐसे में अगर कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदती है तो फिर उनके लिए खतरे से खाली नहीं होगा। इसी वजह से स्टोक्स को नजरंदाज करना ही बेहतर होगा।