Ben Stokes England ODI Captain Wrong Move: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को शर्मनाक प्रदर्शन के कारण ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इस मेगा इवेंट में इंग्लिश टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी और इसी निराशा के बीच टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर ने अचानक ही कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया। जोस बटलर के व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही इंग्लैंड टीम को नए कप्तान की तलाश है।
इस टीम के पास कप्तान के विकल्प के रूप में कोई बड़ा और प्रभावशाली दावेदार नजर नहीं आ रहा है और इसी बीच वनडे फॉर्मेट से दूरी बना चुके बेन स्टोक्स को कप्तान बनाने की चर्चा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने इशारों-इशारों में बेन स्टोक्स को वनडे में लाने की बात कही है। ऐसे में हो सकता है कि स्टोक्स इंग्लैंड के नए वनडे कप्तान हो सकते हैं। लेकिन चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों बेन स्टोक्स को वनडे कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए।
3. पीछे जाने वाला कदम
इंग्लैंड क्रिकेट की पिछले कुछ सालों में तस्वीर बहुत बदली है। कहां 2015 के वर्ल्ड कप की निराशा के बाद एक बड़ा बदलाव और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप को जीतना। इसके बाद टीम में फिर से गिरावट होती है और अब टीम उसी राह पर खड़ी नजर आ रही है। जहां 2015 वर्ल्ड कप के बाद थी। ऐसे में यहां से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को कुछ हटकर कदम उठाना होगा। उन्हें फ्यूचर कैप्टन के रूप में किसी को तैयार करना होगा। बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया जाता है तो कहीं ना कहीं ये एक पिछड़ने वाला कदम साबित हो सकता है।
2. बेन स्टोक्स का बढ़ जाएगा वर्कलोड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बेन स्टोक्स बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी को पिछले कुछ समय से टेस्ट में कमान मिली है और वो टीम को बखूबी आगे ले जा रहे हैं। स्टोक्स के पास टेस्ट में कप्तानी है और इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलती है। ऐसे में जब उन्हें वनडे की भी कप्तानी सौंप दी जाएगी। तो ये इंग्लैंड के साथ ही बेन स्टोक्स के लिए नुकसान कर सकता है। क्योंकि इससे उनका वर्कलोड बढ़ जाएगा। जिसका प्रभाव टेस्ट में प्रदर्शन पर भी दिख सकता है।
1. इंग्लैंड के तैयार नए खिलाड़ियों के हाथ से खिसकेगा मौका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हाल के कुछ समय में एक से एक खिलाड़ी तैयार किए गए हैं। जिनमें इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य नजर आ रहा है। इन खिलाड़ियों में हैरी ब्रूक से लेकर फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन जैसे कई खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों में से किसी एक को इंग्लैंड का फ्यूचर कैप्टन देखा जा रहा है। ऐसे में जब बेन स्टोक्स को कप्तान बना दिया जाएगा। तो इन नए खिलाड़ियों के हाथ से कप्तानी का अनुभव हासिल करने का मौका निकल जाएगा, जिससे इंग्लैंड क्रिकेट को ही नुकसान हो सकता है।