3 Big reasons why CSK lost against RR : आईपीएल के 18वें एडिशन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तरह से ऑफ कलर नजर आ रही है। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम को मात दी। लेकिन इसके बाद टीम जीत के ट्रैक से उतर चुकी है और लगातार 2 हार झेल चुकी है।
आईपीएल के इस सीजन में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में सीएसके को राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से हराकर लगातार दूसरी हार थमा दी। सीएसके की इस बार के बाद अब उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े कारण चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्यों करना पड़ा हार का सामना।
3.आर अश्विन की खराब गेंदबाजी
आईपीएल के सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे दिग्गज आर अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ अपनी टीम में शामिल किया है। इस फिरकी गेंदबाज का इस सीजन में अब तक काफी फीका शो रहा है। खासकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने बहुत ही खराब गेंदबाजी की। अश्विन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 46 रन लुटा डाले और 1 ही विकेट निकाला। उनका ये प्रदर्शन चेन्नई के लिए हार के कारण में से एक रहा।
2.ओपनर रचिन रवींद्र का फ्लॉप होना
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बैटिंग यूनिट में कीवी स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं। इस बल्लेबाज ने पिछले 2 मैच में लगातार 2 फिफ्टी ठोकी। लेकिन इस मैच में वो खाता तक नहीं खोल सके। इनफॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र का इस मैच में नाकाम होना टीम के हार की सबसे बड़ी वजह मानी जा सकती है।
1.विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी की गैरजिम्मेदाराना बैटिंग
आईपीएल के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को इतना बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था। जहां गुवाहाटी जैसी पिच पर 180-185 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं माना जाता है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर ने गलती कर दी। राहुल त्रिपाठी इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहे। लेकिन उन्होंने अपनी गलती से विकेट खो दिया। तो वहीं नंबर-5 पर बैटिंग करने आए विजय शंकर भी एक बढ़िया छक्का लगा चुके थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने भी गलती कर दी और विकेट खो दिया। ये सीएसके के लिए हार में बड़ा कारण साबित हुआ।