CSK vs RCB IPL 2025: आईपीएल के एक और रोमांचक सीजन का सफर शुरू होने जा रहा है। जब 22 मार्च से दुनिया की इस फेवरेट लीग के 18वें सीजन का बिगुल बज जाएगा। 10 टीमों के बीच करीब 2 महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में 74 मैच खेले जाएंगे। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच पर फैंस की खास नजरें बनी रहेंगी।
इस बार के सीजन में ये दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से 2 बार आपस में टकराएंगी। जहां पहला मुकाबला 28 मार्च को होगा। तो वहीं दूसरा मैच 3 मई को खेला जाएगा। इन मैचों के लिए फैंस काफी एक्साइडेट हैं। इस लीग की दो सबसे फेवरेट टीमों की इस जंग को लेकर फैंस की नजरें बनी हुई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े कारण क्यों सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले मैचों पर होंगी सभी की नजरें।
3. फैंस की फेवरेट टीमों के बीच श्रेष्ठता की जंग
आईपीएल के इस मंच पर 10 टीमें खेल रही हैं। जिसमें कुछ ऐसी टीमें हैं जिनके बीच श्रेष्ठता की जंग होती है। इन मैचों में सबसे बड़ा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच देखने को मिलता है। फैंस की अपनी फेवरेट टीमों के बीच होने वाली इस टक्कर में दोनों ही टीमें श्रेष्ठता साबित करने के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां दोनों ही टीमों को एक-दूसरे से हार मंजूर नहीं है।
2. धोनी-विराट के बीच टक्कर
आईपीएल के सबसे बड़े और महान खिलाड़ियों में से एक सीएसके के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के स्टार विराट कोहली की आपसी टक्कर इस मैच में देखने को मिलेगी। सीएसके और आरसीबी के मैच में भारत के 2 महान कप्तान रहे धोनी और विराट कोहली के बीच सीधी टक्कर देखी जाती है। जहां दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अपना दबदबा दिखाने के लिए उतरते हैं। ऐसे में फैंस इस मुकाबले का खास इंतजार कर रहे हैं।
1. आईपीएल 2024 के बाद बढ़ गई राइवलरी
आईपीएल में सबसे बड़ी राइवलरी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मानी जाती है लेकिन अब चेन्नई की टीम की आरसीबी के साथ भी प्रतिद्वंदिता हो गई है, क्योंकि पिछले साल इन दोनों ही टीमों के बीच प्लेऑफ से पहले खेले गए मैच में सीएसके को हार मिली थी और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। मैच के बाद आरसीबी के प्लेयर्स के सेलिब्रेशन में के दौरान धोनी का मैदान छोड़कर लौटना भी फैंस को हर्ट कर गया। ऐसे में इस मैच की अहमियत अब काफी बढ़ गई है।