3 Reasons Why Rishabh Pant Should not be Dropped from 5th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले 4 मुकाबलों में लचर प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सवालों के घेरे में आ गए हैं। इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें, पंत भी पांचवें टेस्ट में बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह पंत जोखिम भरा शॉट खेलकर आउट हुए थे। अगर वो खड़े रहते तो शायद मैच ड्रॉ भी हो सकता था। पंत अपने शॉट सेलेक्शन की वजह से खूब ट्रोल हो चुके हैं। क्रिकेटर्स एक्सपर्ट्स द्वारा उन्हें अपने शॉट सेलेक्शन पर काम करने की सलाह दी जा रही है।
सिडनी टेस्ट को जीतकर अब टीम इंडिया सीरीज को ड्रॉ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करना चाहेगी। ऐसे में पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का फैसला टीम के लिए गलत साबित हो सकता है।
आइए जानते हैं उन 3 बड़े कारण को जिनके चलते पंत को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करना एक गलत फैसला साबित होगा।
3. अहम मैच में अनुभवी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना होगा गलत
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पंत टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। पंत अपने टेस्ट करियर में 2800 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैचों में 45.76 की औसत से एक शतक और दो अर्द्धशतकों के साथ 778 रन बनाए हैं। भले ही पंत का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से आउट होना चिंता का विषय है। लेकिन वह अपनी गलतियों को सुधारने में सक्षम हैं। सिडनी टेस्ट में वह क्रीज पर जमने के बाद बड़ी पारी खेल सकते हैं।
2. बल्लेबाजी क्रम में मजबूती की जरूरत
इस सीरीज में अभी तक ऋषभ पंत कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हर टीम अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती है। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में पंत जैसे उपयोगी खिलाड़ी का प्लेइंग 11 का हिस्सा होना बेहद जरूरी है। पंत भी खुद को साबित करने की ताक में हैं, ऐसे में वो टीम के लिए जरूर कमाल दिखाना चाहेंगे। वहीं, पंत के होने से विरोधी टीम के गेंदबाज भी दबाव में रहेंगे।
1. सिडनी में ऋषभ पंत का जबरदस्त रिकॉर्ड
सिडनी के मैदान से ऋषभ पंत का पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का अधिकतम स्कोर इसी मैदान पर बनाया है। 2019 में उन्होंने 189 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन की पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था। 2020-21 में भी बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 118 गेंदों पर 97 रन बनाए थे।