IPL 2025: 3 बड़े कारण क्यों केएल राहुल को नहीं बनाया गया दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान

Final Previews - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Final Previews - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Why KL Rahul didn't get Delhi Capitals Captaincy: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तानों की घोषणा हो गई है। सबसे आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के नाम से पर्दा उठाया और इस बार टीम की कमान ऑलराउंडर अक्षर पटेल संभालेंगे, जो हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे। अक्षर ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 1 मैच में कप्तानी है, जब ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट में दोषी पाए जाने के कारण बैन कर दिया गया था। हालांकि, अब अक्षर पूर्णकालिक कप्तान के रूप में नजर आएंगे। माना जा रहा था कि केएल राहुल को कमान मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी क्यों नहीं मिली, इसके पीछे कुछ कारण हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों राहुल को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नहीं बनाया गया।

Ad

3. केएल राहुल का कप्तानी के लिए खुद इनकार करना

केएल राहुल को लेकर हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि उन्होंने खुद ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से मना कर दिया है। इसके पीछे राहुल ने बतौर बल्लेबाज फोकस होकर खेलने की बात का हवाला दिया। इसी वजह से शायद डीसी ने उन्हें कप्तानी करने के लिए मजबूत नहीं किया होगा।

2. शुरुआती कुछ मैचों से बाहर होने की संभावना

केएल राहुल को लेकर यह भी रिपोर्ट आती थी कि वह 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी की जल्द ही डिलीवरी हो सकती है। इसी वजह से राहुल कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं। ऐसे में अगर राहुल कप्तान होंगे तो फिर उनकी गैरमौजूदगी में डीसी को किसी अन्य को कप्तान बनाने के बारे में सोचन पड़ता। इसी वजह से उन्होंने शुरुआत ही से अक्षर पर दांव लगाने का फैसला किया।

1. कप्तानी के दबाव में केएल राहुल का बिखर जाना

लखनऊ सुपर जायंट्स की केएल राहुल ने तीन सीजन कमान संभाली और दो सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया लेकिन आईपीएल 2024 में ऐसा नहीं हुआ। राहुल पर कप्तानी का दबाव कई बार देखा गया और इससे उनकी बल्लेबाजी पर भी असर पड़ा। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की सोच रही होगी कि राहुल को बिना किसी दबाव के खेलने दिया जाए ताकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकल कर आ पाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications