ENG vs IND: 3 बड़े कारण क्यों दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मिलनी चाहिए जगह

England & India Net Sessions - Source: Getty
अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav Team India Playing 11 2nd Test vs ENG: भारतीय क्रिकेट में टेस्ट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है और टीम इंडिया की पहली चुनौती इंग्लैंड का दौरा है, जहां शुरुआत निराशाजनक रही। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के गेंदबाजों में दमखम की कमी नजर आई और स्पिन विभाग में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अब दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में होना है, ऐसे में भारतीय प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को खिलाने की चर्चा हो रही है।

Ad

कुलदीप यादव ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें नहीं चुना गया था। हालांकि, अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में जगह मिली है लेकिन पहले टेस्ट में उनके ऊपर भरोसा नहीं दिखाया गया था। ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट में क्यों मौका मिलना चाहिए, इसके पीछे हम आपको 3 कारण बताने जा रहे हैं।

Ad

3. रवींद्र जडेजा की तुलना में गेंदबाजी में साबित हो सकते हैं बेहतर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में निराश किया था और उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिला था। जड्डू आखिरी दिन भी पिच से कुछ खास मदद नहीं हासिल कर पाए, जिससे उनकी प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में कुलदीप यादव बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर अपना प्रभावी साबित हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास कई वेरिएशन मौजूद हैं, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।

2. एजबेस्टन में स्पिनर्स के लिए मदद

कुलदीप यादव को बर्मिंघम में इसलिए भी मौका मिलना चाहिए, क्योंकि इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितयां होती हैं। इसी वजह से दो स्पिनर खिलाए जाने की भी चर्चा हो रही है। ऐसे में कुलदीप एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। इस वेन्यू पर कलाई के स्पिनरों ने काफी अच्छा किया है। इसी वजह से कुलदीप को मौका दिया जा सकता है।

1. कुलदीप यादव साबित हो सकते हैं एक्स-फैक्टर

भारत पिछले कुछ समय से विरोधी टीमों के 20 विकेट लेने में संघर्ष करता नजर आया है। ऐसे में कुलदीप यादव जैसा आक्रमक स्पिनर एक्स-फैक्टर ला सकता है। कुलदीप की चाइनामैन गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाज हक्के-बक्के हो सकते हैं। कुलदीप के पास गूगली भी है, जो बाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications