KKR favorite defeat RCB IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जहां पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच से पहले दोनों ही टीमें जी-जान से जुटी हुई हैं। आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता अपने मैदान में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। तो वहीं नए कप्तान के साथ नजर आने वाली आरसीबी भी जीत के लिए पूरा जोर लगाने को देखेगी।
इस मैच में होम टीम केकेआर का पलड़ा भारी माना जा सकता है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 3 बड़े कारण क्यों IPL 2025 के पहले मैच में केकेआर है जीत की दावेदार।
3. बैटिंग यूनिट में जबरदस्त गहराई
कोलकाता नाइट राइडर्स की पिछले साल की टीम में से कुछ बल्लेबाज इस बार बाहर हो गए। लेकिन फिर भी टीम की बल्लेबाजी में काफी डेप्थ है। केकेआर की बैटिंग यूनिट की बात करें तो क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ओपनिंग कर सकते हैं। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज हैं तो इनके बाद आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह भी मौजूद है। तो वहीं हर्षित राणा भी ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं। ऐसे में बैटिंग यूनिट में ये मजबूती टीम को दावेदार बनाती है।
2. केकेआर के पास मौजूद है खतरनाक स्पिन जोड़ी
आईपीएल के इस सत्र में जब सभी टीमों स्पिन गेंदबाजों के आधार पर रेट किया जाए तो केकेआर की स्पिन बॉलिंग सबसे खतरनाक मानी जा सकती है। इनकी टीम के पास विश्व स्तरीय मुकाम पर फेमस हो चुके सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज हैं। इनकी गेंदबाजी में जबरदस्त वैराइटी के साथ ही हाई क्लास क्वालिटी मौजूद है। नरेन और चक्रवर्ती की जोड़ी के सामने बल्लेबाजों के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है।
1. कोलकाता को मिल सकता है घरेलू कंडीशन का फायदा
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन का पहला मैच अपनी होम कंडीशन यानी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी। इस मैदान में केकेआर की टीम का हमेशा ही जलवा रहा है। अपने घरेलू दर्शकों के सामने ये टीम काफी खतरनाक साबित होती है। इस टीम को इस मैदान में जीत का प्रबल दावेदार माना जा सकता है, जहां आरसीबी के लिए उन्हें मात देना काफी मुश्किल होने वाला है।