Mohammad Rizwan And Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन खराब रहा। टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत, कनाडा, यूएसए और आयरलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया था। इवेंट के शुरुआती दो मैचों में बाबर आज़म की टीम को यूएसए और भारत से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना भी हुई।
हालांकि, पाकिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी दो मैचों में कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत जरूर दर्ज की लेकिन इसके बावजूद वे सुपर 8 चरण में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे अनुभवी बल्लेबाज अमेरिका की पिचों पर रन बनाने में असफल रहे। इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट टी20 टीम में कुछ बदलाव करने के बारे में सोच सकता है और इससे बाबर आज़म के साथ-साथ उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिज़वान को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों के बारे में जिक्र करेंगे कि क्यों पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान से आगे बढ़ना चाहिए।
3. औसत से कम स्ट्राइक रेट
टी20 फॉर्मेट में हर टीम चाहती है कि उनके टॉप 3 बल्लेबाज तेज गति से रन बनाएं। इस बात में कोई शक नहीं है कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने टॉप क्रम में अपनी टीम के लिए काफी सारे रन बनाए हैं, लेकिन पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा है।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बाबर ने 101.66 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए। दूसरी तरफ, रिज़वान का स्ट्राइक 90.90 का रहा। दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले का पूरी तरह से फ़ायदा उठाने में विफल रहे हैं, जिसका फायदा विरोधी टीम के गेंदबाजों को मिला है। टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बाबर का स्ट्राइक रेट 129.08 का रहा है और रिज़वान का 126.45 का है।
2. टी20 फॉर्मेट के बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप प्रदर्शन
टी20 में खेल गए मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में बाबर आज़म रन बनाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बाबर आज़म सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.25 का रहा था।
2022 में हुए एशिया कप में बाबर 6 पारियों में सिर्फ 68 रन बना पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बाबर के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले थे, भले ही उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी बाबर 122 रन ही बना सके और फैंस को उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।
दूसरी तरफ, विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रिज़वान ने 109.37 के स्ट्राइक रेट और 25 की औसत से 175 रन बनाए थे। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 110 रन बनाए। बड़े टूर्नामेंट में ये दोनों अनुभवी बल्लेबाज टीम के काम नहीं आए हैं।
1. भविष्य की टीम तैयार करने के लिए
टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं, लेकिन ऊपर बताए गए कारणों से साफ़ जाहिर होता है कि टी20 टीम में इनकी जगह क्यों सवालों के घेरे में है। अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है और उससे पहले पाकिस्तान को इस फॉर्मेट में एक युवा टीम तैयार करने की जरूरत है।
पीएसएल और घरेलू क्रिकेट में पाकिस्तान के कई युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए टीम में चुने जाने का इंतजार कर रहे हैं। उस्मान खान ने भले इस इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन पीएसएल 2024 में उन्होंने काफी अच्छा किया था। सैम अयूब भी भविष्य की टीम में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।