IND vs AUS: 3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को मेलबर्न टेस्ट में करनी चाहिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 17 third NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 17 third NRMA Insurance Test - Source: Getty

3 big reason why Rohit Sharma should bat at number three in 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टक्कर हो रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हुई थी और पहला टेस्ट टीम इंडिया ने जीता था। हालांकि, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और सीरीज 1-1 से बराबर की। जबकि ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में बारिश के कारण काफी ज्यादा समय बर्बाद हुआ और मुकाबला ड्रॉ रहा। अब दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा टेस्ट खेला जाना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन चर्चा के लिए एक बड़ा विषय बनी हुई है, क्योंकि वह ओपनिंग नहीं कर रहे हैं और नंबर 6 पर खेल रहे हैं।

Ad

केएल राहुल के लिए रोहित शर्मा ने अपना ओपनिंग स्पॉट छोड़ दिया है और इसी वजह से भारतीय कप्तान मध्यक्रम में खेल रहे हैं। ओपनिंग करने का फायदा राहुल को मिल रहा है लेकिन रोहित लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक मौजूदा सीरीज की तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। ऐसे में एक बार फिर से लग रहा है कि उनकी बल्लेबाजी पोजीशन में बदलाव होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों रोहित शर्मा को चौथे टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

Ad

3. टॉप ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी के आने से होगा फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी के रूप में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। वहीं नंबर 3 पर अभी तक शुभमन गिल पिछले दो मैच से नजर आ रहे हैं। ऐसे में जायसवाल और गिल के कारण टॉप ऑर्डर में अनुभव की कमी साफ दिख रही है और इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बखूबी उठा रहे हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा नंबर 3 पर होंगे तो निश्चित रूप से अनुभव में इजाफा होगा।

2. शुभमन गिल का नंबर 3 पर भरोसा ना जीत पाना

शुभमन गिल पिछले काफी समय से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव देखने को मिला है। गिल ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक खेली गई तीन पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है और एडिलेड में दोनों पारियों में सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा दिया था। ऐसे में गिल को नंबर 6 पर शिफ्ट करते हुए रोहित को नंबर 3 पर आजमाया जाना चाहिए।

1. नई गेंद से खेलने का अनुभव

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई मौकों पर ओपनिंग साझेदारी शुरुआत में ही टूट जाती है और फिर नंबर 3 वाले बल्लेबाज को जल्द ही मैदान में आना पड़ता है। ऐसे में रोहित शर्मा का अनुभव काम आ सकता है। रोहित ने पिछले काफी समय से बतौर ओपनर नई गेंद का सामना किया है और अगर उन्हें जल्दी भी आना पड़ा तो वह बिना किसी परेशानी के तेज गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं। उनके पास बतौर ओपनर शुभमन गिल से ज्यादा अनुभव है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications