Rain Interrupted The Match Ind vs Aus Brisbane Test 4th Day : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि खेल के चौथे दिन एक बार फिर बारिश का खलल देखने को मिला है। चौथे दिन एक घंटे के खेल के बाद बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा। इस एक घंटे के खेल के दौरान टीम इंडिया ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। हालांकि केएल राहुल एक छोर पर टिके हुए हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन भारत के ऊपर फॉलोऑन का खतरा जरूर मंडरा रहा है।
केएल राहुल ने लगाया जबरदस्त अर्धशतक
इससे पहले भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। पहले आधे घंटे के खेल में दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। हालांकि इस दौरान दिन की पहली ही गेंद पर केएल राहुल को जीवनदान भी मिला। स्टीव स्मिथ ने स्लिप में उनका आसान सा कैच टपका दिया और केएल राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया। केएल राहुल अभी तक 109 गेंद पर 7 चौके की मदद से 68 रन बनाकर खेल रहे हैं और वो चाहेंगे कि इस मुकाबले में एक बड़ा शतक लगाया जाए।
कप्तान रोहित शर्मा नहीं उठा पाए अच्छी शुरुआत का फायदा
हालांकि दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा खुद को मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। वो 27 गेंद पर 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम इंडिया ने अभी केवल 105 रन ही बनाए हैं और इसी वजह से अब सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम फॉलोऑन भी बचा पाएगी या नहीं। इसके लिए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को जितना देर हो सके उतनी देर बैटिंग करनी होगी। वहीं भारतीय फैंस लगातार बारिश की ही दुआ करेंगे, क्योंकि तभी टीम इंडिया हार से बच सकती है।
भारत के लिए इससे पहले टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ढेर हो गया था। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत में से किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला था।