IND vs AUS: 3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से पहले ले लेना चाहिए संन्यास 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 5 - Source: Getty

3 big reason why rohit sharma should take retirement before Sydney test: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद, भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर भरोसा जताया और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना। उन सभी के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी करो या मरो वाली मानी जा रही थी लेकिन मिले मौके को भुनाने में ज्यादातर खिलाड़ी सफल नहीं हुए। इसमें एक नाम कप्तान रोहित शर्मा का भी है, जो कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसी वजह से रोहित के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की मांग उठ रही है।

एडिलेड और ब्रिस्बेन में फ्लॉप होने वाले रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि वह मेलबर्न में वापसी करेंगे लेकिन इस मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन आए। वहीं दूसरी पारी में भी वह खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। रोहित के खराब फॉर्म को देखते हुए कई दिग्गजों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में होने वाला मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी हो सकता है। हालांकि, हम आपको वो 3 बड़े कारण बताने जा रहे हैं, जिनको देखते हुए रोहित को सिडनी टेस्ट से पहले ही अपने रेड बॉल करियर पर विराम लगा देना चाहिए।

3. शुभमन गिल की बनेगी जगह

रोहित शर्मा जिस तरह से खराब फॉर्म में होने के बावजूद लगातार खेल रहे हैं, उसके कारण युवा खिलाड़ियों को बाहर बैठकर ही अपने मौके का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं मेलबर्न टेस्ट में तो रोहित ने शुभमन गिल जैसे स्टार बल्लेबाज को ही बाहर कर दिया, जो इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में अगर रोहित सिडनी टेस्ट से पहले संन्यास ले लेते हैं तो गिल की वापसी हो जाएगी। उनके आने से भारत की बल्लेबाजी मजबूत होगी, क्योंकि वह रोहित की तुलना में मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे में अधिक सहज दिखे हैं।

2. केएल राहुल को मिलेगा पारी की शुरुआत का मौका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्हें मेलबर्न टेस्ट में अपनी पोजीशन गंवानी पड़ी, क्योंकि रोहित शर्मा ने खुद ओपनिंग करने का फैसला किया और वह राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए। रोहित टॉप ऑर्डर में आने का फायदा नहीं उठा पाए, वहीं राहुल पर भी अपनी बल्लेबाजी पोजीशन बदलने का नकारात्मक प्रभाव पड़ा और वह दोनों पारियों में खास कमाल नहीं कर पाए। इसी वजह से सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी से राहुल को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिल सकता है।

1. कप्तानी में जसप्रीत बुमराह को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका

मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में की थी और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया काफी अलग अंदाज में नजर आई थी। भारत ने उस मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी, वहीं बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। हालांकि, रोहित के वापस आते ही बुमराह को कप्तानी छोड़नी पड़ी और भारत भी एडिलेड और ब्रिस्बेन में मैच जीतने में सफल नहीं रहा। ऐसे में रोहित को भविष्य को ध्यान में रखते हुए, खुद संन्यास लेकर बुमराह को टीम को लीड करने का मौका देना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications