Reasons why RCB dominating in IPL 2025: आईपीएल के 18वें आरसीबी की टीम बिल्कुल अलग नजर आ रही है और ये चीज उसका प्रदर्शन देखने से पता चलता है। रजत पाटीदार की इस टीम ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया हुआ है।
आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत से ही एक बेहतरीन यूनिट के तौर पर नजर आई है। यही वजह है कि बेंगलुरु प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ दो जीत दूर है। फ्रेंचाइजी ने पिछले कुछ सीजन की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार उनको दोहराने से परहेज किया है, जिसका फायदा भी टीम को मिल रहा है। इस आर्टिकल हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे, जिनके चलते आरसीबी IPL 2025 में सफल हो रही है।
3. खिलाड़ियों का अटैकिंग इंटेंट के साथ खेलना
आरसीबी ने जिस इंटेंट के साथ मौजूदा सत्र में खेला है, उसने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है। इस सीजन में सभी खिलाड़ी आक्रामकता साथ खेलने में विश्वास दिखा रहे हैं, जो पहले के सीजन में देखने को नहीं मिलता था। पावरप्ले और बीच के ओवरों में भी प्लेयर्स ने रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाने के बजाय रनों की गति को तेजी से बढ़ाने की तरफ जोर दिया है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने लगातार विकेट झटके हैं और विरोधियों को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दिए हैं।
2. बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में है दमखम
विराट कोहली और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी आरसीबी के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। मध्यक्रम में देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज निडर रहे हैं, जो स्कोरबोर्ड तेज गति से आगे बढ़ाते हैं। वहीं, अंतिम के ओवरों में बड़े हिट लगाने के लिए टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के आने से आरसीबी का गेंदबाजी डिपार्टमेंट पूरी तरह से मजबूत नजर आ रहा है। हेजलवुड इस समय पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
1. टीम एक यूनिट के तौर पर कर रही है काम
इस सीजन में देखा जाए, तो आरसीबी की टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है। लेग स्पिनर सुयश शर्मा भले ही बहुत ज़्यादा विकेट न ले पाए हों, लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अपनी किफायती गेंदबाज़ी से खेल को नियंत्रित किया है। क्रुणाल पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली मैच जिताऊ पारी से फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया है।
देवदत्त पडिक्कल के आने से आरसीबी को फायदा मिला है। अपने आक्रामक खेल के जरिए उन्होंने कई मौकों पर विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम करने का काम किया है। गेंदबाजी में यश दयाल सीनियर गेंदबाजों हेजलवुड और भुवी के साथ मिलकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं।