Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: क्रिकेट जगत की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए रविवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के शेड्यूल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार 16 फरवरी की शाम को शेड्यूल की तस्वीर साफ हो गई है और ये मेगा इवेंट 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपना मिशन 23 मार्च से शुरू करेगी।
मुंबई पलटन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधरों से होने जा रहा है। लेकिन इस मैच में नीली जर्सी वाली टीम को अपने कप्तान हार्दिक पांड्या की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। हार्दिक पांड्या मुंबई इडियंस के लिए इस सीजन कैप्टेंसी करेंगे। लेकिन स्लो ओवर रेट के जुर्माने की वजह से 1 मैच के बैन का सामना करेंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस को हार्दिक की अनुपस्थिति में उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी, जिसमें सूर्यकुमार यादव का विकल्प भी है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 3 कारण क्यों सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में बनना चाहिए मुंबई इंडियंस का कप्तान।
3. मुंबई के लिए कप्तानी का बेस्ट ऑप्शन
मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या के अलावा कप्तानी की बात करें तो उनके पास जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। लेकिन इनमें से सूर्यकुमार यादव सबसे मजबूत विकल्प हैं। क्योंकि रोहित शर्मा पिछले साल कप्तानी से हटाए जाने के बाद शायद कप्तानी करना नहीं चाहेंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह फिलहार इंजरी से जूझ रहे हैं और वो आईपीएल के पहले मैच में खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में सूर्या का दावा मजबूत है।
2. मुंबई इंडियंस के सबसे प्रमुख बल्लेबाज
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। इस टीम के पास बल्लेबाजों में एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव का कद काफी बड़ा है। सूर्या पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट में काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में वो मुंबई के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी का जिम्मा मिलना चाहिए।
1. टीम इंडिया के मौजूदा टी20 कप्तान
सूर्यकुमार यादव इस वक्त टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं। वो रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद से भारत के परमानेंट कप्तान बना दिए गए हैं। ऐसे में सूर्या को कप्तानी का अच्छा अनुभव होने लगा है और उन्हें कामयाबी भी हासिल हुई है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच के सूर्यकुमार कप्तानी के बढ़िया विकल्प होंगे।