IND vs ENG: 3 बड़े कारण जिनकी वजह से टीम इंडिया को तीसरे टी20 में मिली करारी शिकस्त 

India v England - 3rd T20I - Source: Getty
India v England - 3rd T20I - Source: Getty

Reasons of Team India Loss: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम ने 26 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 कारण बताएंगे जिनकी वजह से टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा

Ad

3. वाशिंगटन सुंदर पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना

वाशिंगटन सुंदर को लम्बे समय बाद भारत की टी20 टीम में चुना गया है, उन्हें मौके भी मिले हैं। लेकिन वो उसका फायदा उठा पाने में नाकाम साबित हुए हैं। राजकोट में हुए इस मैच में सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे। उन्हें सिर्फ 1 ओवर फेंकने को मिला, जिसमें उन्होंने 15 रन लुटाए। वहीं, बल्लेबाजी में उनको अक्षर पटेल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों से ऊपर भेजा गया, लेकिन उन्होंने 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए। उनका ये लचर प्रदर्शन भी टीम की हार की बड़ी वजह रहा।

2. अर्शदीप सिंह को रेस्ट देना

अर्शदीप सिंह को रेस्ट देने का फैसला भी समझ से परे रहा। भारतीय टीम चाहती, तो वो दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ भी मैदान पर उतर सकती थी। लेकिन कप्तान और मैनेजमेंट ने वही रणनीति अपनाई जो पहले दो मुकाबलों में इस्तेमाल की गई थी। मोहम्मद शमी ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 25 रन दिए और वो कोई विकेट भी नहीं ले पाए। वरुण चक्रवर्ती अगर 5 विकेट नहीं लेते, तो शायद इंग्लैंड की टीम और भी बड़ा स्कोर बना लेती।

1. हार्दिक पांड्या की धीमी पारी

हार्दिक पांड्या ने मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वो किसी को भी पसंद नहीं आई होगी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 35 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 40 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे। अगर पांड्या ने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाए होते, तो बाकी के बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाता।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications