3 बड़े कारण क्यों RCB को बेंगलुरु में हो रहे मैचों में मिल रही है लगातार हार, स्मृति मंधाना की टीम का फ्लॉप शो जारी

आरसीबी तीन मैच हार चुकी है (Pc: WPL)
आरसीबी तीन मैच हार चुकी है (Pc: WPL)

Royal Challengers Bengaluru: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने अपनी शुरुआत बेहद धमाकेदार तरीके से की थी। उसने अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से रौंदा था। इसके बाद आरसीबी ने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद, आरसीबी के प्रदर्शन में गिरावट आ गई।

Ad

आरसीबी ने पिछले तीनों मैच अपने होम ग्राउंड पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लगातार तीन हार के बाद, आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर अपना आखिरी मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों आरसीबी को WPL 2025 में बेंगलुरु में हो रहे मैचों में लगातार हार मिली।

Ad

3. पहले बल्लेबाजी करना

आरसीबी ने इस सीजन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो पिछले तीन मैच खेले हैं, उसमें उसने पहले बल्लेबाजी की और टारगेट को सेट किया है। लेकिन तीनों मौकों पर आरसीबी टारगेट को डिफेंड करने में नाकाम रही है। इससे देखकर पता चलता है कि शायद टारगेट को डिफेंड करना आरसीबी की ताकत नहीं है।

बेंगलुरु में ज्यादातर उन्हीं टीमों ने जीत दर्ज की है, जिन्होंने टारगेट को चेज किया है। दूसरी तरफ, इस सीजन में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए नई गेंद का बेहतर तरीके से सामना करने में असमर्थ रही है। इस वजह से टीम एक बड़ा टारगेट सेट करने में भी नाकाम साबित हुई।

2. टॉप ऑर्डर पर ज्यादा निर्भरता

आरसीबी की टीम अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर रहती है। इसमें स्मृति मंधाना, डैनी व्याट-हॉज और एलीस पेरी की तिकड़ी शामिल है। इनमें से दो बल्लेबाज जब भी परफॉर्म करने में नाकाम रहते हैं, तो टीम दबाव में आ जाती है। एलिस पेरी ने दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाकर काफी हद तक अकेले ही मोर्चा संभाला। लेकिन मंधाना का बल्ला नहीं चला और टॉप ऑर्डर के बाकी प्लेयर्स जिम्मेदारी नहीं उठा पाए। इसके अलावा भी आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर कई और गलतियां की, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

1. स्पिन गेंदबाजी का लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन ना करना

WPL 2025 की शुरुआत से पहले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने आरसीबी का साथ छोड़ दिया। इसमें सोफी मोलिनक्स, आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल की स्पिन तिकड़ी भी शामिल है। हालांकि, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहेम और कनिका आहूजा जैसे खिलाड़ियों कई मौकों पर विकेट झटके हैं, लेकिन वे ज्यादातर मैचों में विरोधी टीम के स्पिनरों के सामने कमजोर साबित हुए हैं। एमआई के खिलाफ जॉर्जिया वेयरहेम ने 3 विकेट झटके थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला था।

UPW के खिलाफ हुए मैच में आरसीबी की ओर से एकता बिष्ट और वेयरहेम ने कोई भी विकेट नहीं निकाला था। GG खिलाफ हुए मैच में आरसीबी के स्पिनर्स विरोधी टीम के स्पिनर्स की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications