3 Reasons Why RCB Should Target KL Rahul IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी द्वारा कुल 47 खिलाड़ी रिटेन हुए। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से अलग हुए। इनमें स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को रिटेन नहीं करने का फैसला लिया। राहुल तीन सालों तक फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे।
राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। आईपीएल में भी वो 4600 से अधिक रन बना चुके हैं। मेगा ऑक्शन में कई टीमें राहुल को टारगेट करके खरीदना चाहेंगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारण का जिक्र करेंगे कि क्यों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राहुल को मेगा ऑक्शन में टारगेट करना चाहिए।
3. कोच एंडी फ्लावर कर सकते हैं केएल राहुल की मदद
केएल राहुल पिछले कुछ समय से अपने स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। टी20 फॉर्मेट को वो वनडे फॉर्मेट की तरह से खेलते नजर आते हैं, इस चीज को लेकर उनकी काफी आलोचना भी होती है। लेकिन आरसीबी के दल में शामिल होने के बाद राहुल के खेलने के तरीके में बदलाव हो सकता है। आईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी भी इस परेशानी से जूझ रही थी। दोनों बल्लेबाज पावरप्ले में तेज गति से रन नहीं बना पा रहे थे। लेकिन 2024 में जब इस टीम के साथ एंडी फ्लावर बतौर हेड कोच जुड़े, तो उन्होंने दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की काफी मदद की।
2. विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने के बेहतर विकल्प
फाफ डू प्लेसी के रिलीज होने के बाद आगामी सीजन में अब आरसीबी को एक विस्फोक सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी, जो विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिला सके। राहुल को अगर खुलकर खेलने की छूट मिल जाए, तो वो गेंदबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। 2018 में 16 गेंदों में खेली 51 रन की उनकी पारी फैंस को अच्छे से याद होगी। राहुल डू प्लेसी का अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।
1. कप्तानी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली आगामी सीजन में एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो इससे आरसीबी के फैन काफी खुश होंगे। केएल राहुल भी आरसीबी के लिए कप्तानी का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। राहुल को इस मेगा लीग में कप्तानी करने का अच्छा-खासा अनुभव है।