Virat Kohli Target big records against Australia: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन वनडे टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। जहां सेमीफाइनल का रोमांच सामने खड़ा है। इस टॉप-4 की जंग में पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 4 मार्च को दुबई में होने वाले इस मैच पर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें टिकी हैं।
भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। किंग कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में कई बड़े रिकॉर्ड निशाने पर होंगे। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़े रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के निशाने पर होंगे।
3.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी में सचिन तेंदुलकर की बराबरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए कई बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। जिसमें भारत की तरफ से कंगारू टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। सचिन के नाम इस टीम के खिलाफ 15 अर्धशतकीय पारियां हैं। वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 अर्धशतक जड़े हैं। अगर किंग कोहली सेमीफाइनल मुकाबले में दुबई में एक और फिफ्टी लगाते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे।
2.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक में सचिन की बराबरी
टीम इंडिया के लिए किंग विराट कोहली सालों से अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की है। जहां उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 47 पारियों में 8 वनडे शतक लगाए हैं। अगर वो सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते हैं तो उनके लिए इस टीम के खिलाफ 9वां शतक होगा। जिससे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन के 9 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। तो वहीं रोहित शर्मा के 8 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
1.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे करेंगे 50 वनडे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से बड़े मैच के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच खेले हैं। अब वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच में किंग कोहली मैदान में उतरने के साथ ही इस टीम के खिलाफ 50 वनडे मैच पूरे कर लेंगे। वो अब तक 2009 से 2023 तक कंगारू टीम के खिलाफ 49 वनडे मैच खेले हैं।