3 Big Records Made in Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पटखनी दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी को 3-1 से जीत लिया और WTC के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले को जीतने के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का टारगेट रखा था, जिसे पैट कमिंस एंड कंपनी ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने अगर दूसरी पारी में 50-60 रन और बनाए होते, तो शायद ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी मुश्किल हो सकती थी। लेकिन सीरीज के बाकी चार मैचों की तरह इस मुकाबले में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आइए नजर डालते हैं उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स पर जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए मैच के दौरान बने।
3. पैट कमिंस ने WTC में पूरे किये 200 विकेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बाद पैट कमिंस सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने पांच मुकाबलों में कुल 25 विकेट झटके। सिडनी टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे और दूसरी पारी में कमिंस 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। इन पांच विकेटों की मदद से कमिंस अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उनके साथी गेंदबाज नाथन लियोन (196) हैं।
2. टेस्ट करियर में 9999 रन पर आउट होने स्टीव स्मिथ बने दूसरे बल्लेबाज
सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 38 रन की दरकार थी। वो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 33 रन पर आउट हो गए थे। फैंस को लगा था कि स्मिथ दूसरी पारी में जरूर 10 हजार रन पूरे कर लेंगे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 4 रन पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
इस तरह स्मिथ 9999 रन पर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 2011 में महेला जयवर्धने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस आंकड़े पर आउट हुए थे।
1. गेंदों के लिहाज से सिडनी में खेला गया तीसरा सबसे छोटा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये मुकाबला गेंदों के लिहाज से सिडनी में खेला गया तीसरा सबसे छोटा मैच है। ये मुकाबला 1145 गेंदों में खत्म हो गया। इस मैदान पर दूसरा सबसे चौथा मैच 1888 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसका नतीजा 1129 गेंदों में निकल आया था। सिडनी में सबसे छोटा मैच 1895 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था, जिसका रिजल्ट सिर्फ 911 गेंदों में निकल आया आया था।