Cricket Records 2019: तीन बड़े रिकॉर्ड जो भारतीय टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए 

रोहित शर्मा (Photo-Bcci)
रोहित शर्मा (Photo-Bcci)

#1 टेस्ट सीरीज़ के हर मुकाबले में दोहरा शतक

रांची में दोहरा शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा
रांची में दोहरा शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने 3 दोहरे शतक लगाए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ, कि किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने लगातार तीन मुकाबलों में दोहरा शतक बनाया।

विशाखापट्नम में खेले गए पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने सीरीज़ का पहला दोहरा शतक लगाया। इस मुकाबले में उनके बल्ले से 215 रन निकले थे। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज़ का दूसरा दोहरा शतक लगाया। इस मुकाबले में उनके बल्ले से 254 रन निकले थे।

सीरीज़ का तीसरा मुकाबला रांची में खेला गया था, और इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 255 गेंदों में 212 रन की ताबरतोड़ पारी खेली थी।

Quick Links