Ind vs Eng First ODI Match Records : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत को इस मुकाबले को जीतने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए। खासकर रवींद्र जडेजा ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
हम आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे मैच में कौन-कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।
3.गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी की वनडे में पहली जीत
गौतम गंभीर की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में यह एकसाथ पहला मौका है जब भारतीय टीम को वनडे में जीत मिली है। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी को एकसाथ असफलता ही हाथ लगी थी। हालांकि अब इस स्ट्रीक का अंत हो गया है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी को कोच और कप्तान के तौर पर पहली वनडे जीत मिल गई है।
2.रवींद्र जडेजा 6000 रन और 600 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बने छठे खिलाड़ी
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए और इसके साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। रवींद्र जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने और साथ ही 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के मात्र छठे क्रिकेटर बन गए हैं। वो वसीम अकरम, कपिल देव और शॉन पोलक जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
1.हर्षित राणा ने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में हर्षित राणा ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। हर्षित राणा को मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही हर्षित राणा भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट के डेब्यू मैच में 3 या उससे ज्यादा विकेट लिए।