3 Big Records Broken by Nitish Reddy at MCG: मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक भारत की ओर से जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है उनका नाम नितीश रेड्डी है। नितीश रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में कमाल कर प्रदर्शन किया और शतकीय पारी खेली। उनकी पारी की मदद से अब टीम इंडिया मैच में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। रेड्डी अभी भी 105 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अपनी इस पारी के दौरान रेड्डी ने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।
3. मेलबर्न में 8 नंबर या उससे नीचे खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर
मेलबर्न की पिच पर खेलते हुए शतक लगाना कभी भी आसान नहीं रहता, खासकर विदेशी बल्लेबाजों के लिए। ये स्टेडियम काफी बड़ा है, जिसमें बल्लेबाज के लिए बड़े शॉट्स खेलना काफी मुश्किल माना जाता है। हालांकि, रेड्डी ने MCG में अब तक जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देखकर लगा ही नहीं कि वो पहली पर इस मैदान पर खेले। रेड्डी पर MCG में 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेजिनाल्ड अलेक्जेंडर डफ (104 रन) के 122 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है।
2. ऑस्ट्रेलिया में 8 नंबर या उससे नीचे खेलते हुए बनाया सबसे बड़ा स्कोर
नितीश रेड्डी पर ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे खेलते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। उन्होंने 2008 में एडिलेड में खेलते हुए 87 रन की पारी खेली थी।
1. नितीश रेड्डी भारत के लिए सबसे युवा बॉक्सिंग डे टेस्ट शतकवीर बने
नितीश रेड्डी अभी सिर्फ 21 साल के हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र (21 साल, 216 दिन) में शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्रर सहवाग के नाम दर्ज था। उन्होंने 2003 में 25 साल और 67 दिन की उम्र में 195 (233) की शानदार पारी खेली थी। तेंदुलकर ने 25 साल और 246 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि विराट कोहली ने 26 साल और 51 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।