नितीश रेड्डी ने कभी दूर से विराट कोहली के साथ ली थी सेल्फी, अब उनके सामने ही जड़ा जबरदस्त शतक; आइडल ने खड़े होकर बजाई तालियां

विराट कोहली और नितीश कुमार रेड्डी (Photo Credit_Getty)
विराट कोहली और नितीश कुमार रेड्डी (Photo Credit_Getty)

Nitish Reddy has a special connection with Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट से लेकर वर्ल्ड क्रिकेट गलियारों में 28 दिसंबर 2024 यानी आज के दिन नितीश रेड्डी के नाम की खास गूंज सुनाई दे रही है। हर एक क्रिकेट फैन से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस 21 साल के नौजवान खिलाड़ी को सलाम कर रहे हैं। हैदराबाद के इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और हर किसी के चहेते बन चुके हैं।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, जहां टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में लोहा ले रही है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी के लिए खास बन गया, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका।

Ad

विराट के साथ काफी पुराना रहा है नितीश का नाता

जब मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में शनिवार को नितीश रेड्डी के बल्ले से सेंचुरी वाला शॉट निकला तो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में बैठे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से खास स्टेंडिंग ओवेशन मिला। यानी किंग कोहली ने खास अंदाज में नितीश के सेंचुरी को सलाम ठोका। ये वो कोहली है, जिसके साथ फोटो खिंचाने के लिए नितीश को काफी जतन करने पड़े थे और दूर से कोहली के साथ फोटो ली थी।

जब नितीश रेड्डी को दूर से लेनी पड़ी थी विराट के साथ सेल्फी

हैदराबाद के इस नौजवान बल्लेबाज का विराट कोहली के साथ रिश्ता कुछ साल पुराना है। इस खिलाड़ी को अपना आइडल मानने वाले नितीश आज एक ही साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं। अब जानते हैं कोहली के साथ कब से रहा है नितीश का रिश्ता...

Ad

दरअसल पिछले ही दिनों जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से नितीश रेड्डी को अपनी डेब्यू कैप मिली थी। उसके बाद से ही एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें नितीश दूर से कोहली के साथ फोटो ले रहे हैं। ये बात साल 2018 की है, जब बीसीसीआई के अवार्ड सेरेमनी की है। जिसमें नितीश भी पहुंचे थे। इस दौरान कोहली और अनुष्का बहुत दूर से निकल रहे थे और रेड्डी ने फोटो ली थी।

आज खुद कोहली ने इस युवा खिलाड़ी के शतक को किया सलाम

इसके बाद उनके अपने आइडल कोहली के साथ ऐसा जुड़ाव शुरू हुआ कि आज एक साथ टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में नितीश को खुद कोहली ने डेब्यू कैप दी थी। इसके बाद उसी टेस्ट में वो कोहली के शतक के गवाह बने थे। जहां वो विराट के शतक के वक्त उनके साथ क्रीज शेयर कर रहे थे। अब आज जब खुद इस युवा बल्लेबाज ने शतक लगाया तो विराट ने शानदार अंदाज में उनकी इस पारी को सलाम किया और नितीश के करियर में खास पल बना दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications