3 Big Records Virat Kohli Could Break : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय फैंस की निगाहें काफी ज्यादा विराट कोहली पर होंगी। विराट कोहली का फॉर्म हाल में उतना अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली थी और इसके बाद एक उम्मीद जगी थी। अब देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी में वो किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं।
अगर विराट कोहली का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चला तो फिर वो कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जो कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में तोड़ सकते हैं।
3.वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन
विराट कोहली ने अभी तक 297 वनडे मैचों में भारत के लिए कुल 13,963 रन बनाए हैं। अगर वो 37 रन और बना लेते हैं तो फिर वनडे में उनके 14 हजार रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वनडे इतिहास में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने ही वनडे में 14 हजार से ज्यादा रन बनाए थे। तेंदुलकर ने 350 पारियों में यह कारनामा किया था।
2.चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनहरा मौका है। विराट कोहली ने 2009 से लेकर 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 529 रन बनाए हैं। अगर वो 263 रन और बना लेते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में रिकॉर्ड अभी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2002 से लेकर 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 17 मैच खेले थे और उन्होंने इस दौरान 3 शतक लगाते हुए 791 रन बनाए थे। हालांकि कोहली के पास उनसे आगे निकलने का मौका है।
1.चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। कोहली ने अभी तक भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में 5 अर्धशतक लगाए हैं। अगर वो कम से कम दो हाफ सेंचुरी और लगा देते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ के सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। द्रविड़ ने 19 मैचों में 6 अर्धशतक लगाए थे।