Virat Kohli Eyes On Chris Gayle Big Record : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली पर हर किसी की निगाह रहने वाली है। किंग कोहली का बल्ला अगर चला तो फिर भारतीय टीम टूर्नामेंट में काफी आगे तक जा सकती है। हालांकि अगर विराट कोहली फ्लॉप हुए तो फिर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विराट कोहली ने अगर रन बनाए तो फिर वो वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2002 से लेकर 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 17 मैच खेले थे और उन्होंने इस दौरान 3 शतक लगाते हुए 791 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर महेला जयवर्द्धने मौजूद हैं जिन्होंने 742 रन बनाए थे। जबकि पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 701 रन बनाए थे।
विराट कोहली के पास क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का है मौका
विराट कोहली के पास अब इन सब दिग्गज बल्लेबाजों से आगे निकलने का मौका है। विराट कोहली ने 2009 से लेकर 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 529 रन बनाए हैं। अगर उनका बल्ला चला तो फिर वो सारे बल्लेबाजों को पीछे करके चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसे में हर एक भारतीय फैन यही चाहेगा कि विराट कोहली का बल्ला चले और वो ज्यादा से ज्यादा रन इस टूर्नामेंट में बनाएं।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है। हालांकि भारत ने वहां पर जाकर खेलने से इंकार कर दिया था। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया। इसी वजह से भारत के मैचों को दुबई में शिफ्ट करना पड़ा। अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया इस वक्त दुबई में ही मौजूद है, जहां पर 20 फरवरी को भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होगा।