#2 211 - लखनऊ सुपर जायंट्स (2022)
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स भी चेन्नई द्वारा मिले बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्व हासिल कर चुकी है। ये कारनामा लखनऊ ने मौजूदा समय में चल रहे आईपीएल के 15वें सत्र में किया है। इस सीजन के 7वें मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सीएसके ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ ने ये लक्ष्य 3 गेंदें शेष रहते ही पूरा कर लिया। इस मुकाबले में एविन लुईस (55*) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
#1 219 - मुंबई इंडियंस (2021)
आईपीएल के 14वें संस्करण के 27वें मुकाबले में मुंबई और चेन्नई की टीम आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमें आईपीएल की टॉप 2 टीमों में से एक हैं ऐसे में दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होना तय था, और हुआ भी कुछ ऐसा ही। इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218/4 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब मुंबई को इस मैच को जीतने के लिए 219 रन बनाने थे। जिसको मुंबई ने किरोन पोलार्ड की बेहतरीन पारी के चलते सफलतापूर्व बना लिया और मैच को 4 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी। उनको मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।