3 बड़े उलटफेर जो हमें T20 World Cup के फर्स्ट राउंड में देखने को मिले 

क्वालीफायर्स में हुए 3 बड़े कैमबैक जो यादगार रहेंगे।
पहले राउंड में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले

T20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के फर्स्ट राउंड के मुकाबले जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) और स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) के बीच खेले गए मैच के साथ खत्म हुए। इस राउंड में कई हैरान कर देने वाले नतीजों के साथ-साथ बेहतरीन क्रिकेट भी देखने को मिला। इस रोमांचक राउंड में सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम का पता आखिरी मैच में चला, जहां जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को हराकर पहले बार टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में जगह बनाई। इसके अलावा दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) इतिहास में पहली बार फर्स्ट राउंड से ही बाहर हो गई।

इस तरह हमें कई रोमांचक मुकाबले और छोटी टीमों द्वारा चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े उलटफेर का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हमें मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले राउंड में देखने को मिले।

ये 3 बड़े उलटफेर हमें T20 World Cup के आठवें संस्करण के फर्स्ट राउंड में देखने को मिले

#3 आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड
वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड

शुक्रवार को हुए पहले मुकाबले में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की T20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया। होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 146 रन बनाए, जवाब में आयरलैंड की टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग के नाबाद अर्धशतक और लोरकान टकर के नाबाद 45 की बेहतरीन पारियों की बदौलत यह लक्ष्य 17.3 ओवरों में मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज को फर्स्ट राउंड से ही बाहर होना पड़ा।

#2 स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज

स्कॉटलैंड ने भी वस्टइंडीज को चौंकाने वाला काम किया था
स्कॉटलैंड ने भी वस्टइंडीज को चौंकाने वाला काम किया था

आयरलैंड से पहले वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी अपने पहले मुकाबले में ही हार का सामना किया था, जहाँ स्कॉटलैंड के द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य के जवाब में कैरेबियाई टीम की पारी 18.3 ओवरों में मात्र 118 रनों पर ही सिमट गई थी। पहले मुकाबले में हार से टीम का सफर काफी मुश्किल हो गया था और अंत में वह अपने खराब प्रदर्शन से उबर ही नहीं पाए।

#1 नामीबिया बनाम श्रीलंका

नामीबिया ने टूर्नामेंट की धमाकेदार षुरूआआत की
नामीबिया ने टूर्नामेंट की धमाकेदार षुरूआआत की

इस साल की एशिया कप विजेता श्रीलंका वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही थी। श्रीलंका के लिए कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि यह टीम वर्ल्ड कप में भी आश्चर्यचकित कर सकती है। हालाँकि टीम को अपने पहले मुकाबले में ही नामीबिया के खिलाफ 55 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार ने ना सिर्फ श्रीलंकाई प्रशंसकों बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इसके बाद श्रीलंका ने वापसी करते हुए अपने दोनों मुकाबले जीते और सुपर 12 स्टेज में जगह बनाई। अपने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका जैसी बड़ी टीम को हराने के बावजूद नामीबिया अगले चरण लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment