KKR vs RCB : 3 खिलाड़ी जिनकी वजह से केकेआर को आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में मिली करारी हार

2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

3 Big Culprit for KKR Defeat : आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है। इस बार का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और फैंस फेवरिट आरसीबी के बीच हुआ। इस मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केकेआर अपने होम ग्राउंड में मुकाबला खेल रही है और इसी वजह से वो इस मैच को अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में केकेआर को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को बेहद आसानी के साथ 16.2 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Ad

आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से तीन बड़े खिलाड़ी रहे जिनकी वजह से केकेआर को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

3.हर्षित राणा

हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के मेन तेज गेंदबाज हैं। टीम ने पिछले सीजन जब आईपीएल का टाइटल जीता था तब उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया था। हालांकि इस बार सीजन के पहले ही मुकाबले में वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। हर्षित राणा ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में 32 रन दे दिए और इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं ले पाए। उनके विकेट नहीं ले पाने की वजह से आरसीबी की टीम पर कोई दबाव नहीं आया और उन्होंने खुलकर खेला।

2.वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान काफी महंगे दाम में वेंकटेश अय्यर को खरीदा था। वेंकटेश इस सीजन केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हालांकि पहले मैच में उनका बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के आउट होने के बाद उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन वो 7 गेंद पर 6 रन बनाकर चलते बने।

1.आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में आंद्रे रसेल सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। वो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं लेकिन इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहे। आंद्रे रसेल ने 3 गेंद पर मात्र 4 ही रन बनाए। अगर वो डेथ ओवर्स में टिके रहते तो फिर केकेआर की टीम आसानी से 200 क्रॉस कर जाती और तब उनके लिए जीतना आसान हो जाता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications