3 Big Opening Partnership Losing Cause in T20: टी20 क्रिकेट में आज का दौर बल्लेबाजों का दौर है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले और गेंदबाजों की खूब कुटाई देखने को मिलती है। कभी-कभी तो ओपनिंग के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी मैच में जीत की गारंटी नहीं रहा है। ऐसा ही कुछ SA20 में शुक्रवार को देखने को मिला। जहां डरबन सुपरजायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के मैच में देखने को मिला।
इस मैच में डरबन सुपरजायंट्स की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए विल जैक्स और रहमानुल्लाह गुरबाज ने जबरदस्त साझेदारी कर पहले विकेट के लिए ही 154 रन की साझेदारी कर डाली। लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने निराश किया और उनकी टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। टी20 में ऐसा पहले भी हो चुका है। तो चलिए आपको बताते हैं टी20 क्रिकेट में 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी जो हारे हुए मैच में आयी।
3. बाबर आजम और शरजील खान- 176 रन (PSL 2021)
पाकिस्तान सुपर लीग में भी एक बड़ी ओपनिंग साझेदारी के बावजूद हार देखने को मिल चुकी है। साल 2021 के पीएसएल में कराची किंग्स का इस्लामाबाद यूनाइडेट के साथ मैच खेला गया। इस मैच में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए शरजील खान और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 176 रन जोड़े और उनकी टीम ने 3 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें शरजील ने 105 और बाबर ने 62 रन बनाए। लेकिन इसके बाद भी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।
2. लॉरी इवांस और विल जैक्स- 177 रन (T20 Blast 2023)
इंग्लैंड की टी20 लीग टी20 ब्लास्ट में 2023 को एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। सर्रे और मिडिलसेक्स के बीच द ओवल में एक मैच खेला गया। जिसमें सर्रे के लिए ओपनिंग बल्लेबाज लॉरी इवांस और विल जैक्स ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए ही 177 रन बना डाले। जिसमें जैक्स ने 96 और इवांस ने 85 रन बनाए। उनकी टीम ने 7 विकेट पर 252 रन का स्कोर किया। लेकिन फिर भी मिडिलसेक्स ने इस मैच को जीत लिया।
1.मयंक अग्रवाल और केएल राहुल- 183 रन (IPL 2020)
भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने लंबे समय तक अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाला है। तो साथ ही ये दोनों स्टार बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ भी काफी खेल चुके हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों की एक बड़ी साझेदारी भी रही है। आईपीएल 2020 में राजस्थान के खिलाफ शारजाह में खेले गए मैच में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े। जिसमें राहुल ने 69 और मयंक अग्रवाल ने 106 रन बनाए। लेकिन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया।