3 सबसे बड़ी T20I जीत जो टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से की हैं दर्ज, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी किया हुआ है अपने नाम 

Neeraj
India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Biggest wins by runs for India in T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम का टी-20 क्रिकेट में लंबे समय से दबदबा रहा है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ये दबदबा और भी बढ़ा है। भारतीय टीम अब इस फॉर्मेट में बेखौफ क्रिकेट खेल रही है। हर बल्लेबाज को पहली गेंद से ही आक्रमण करने की छूट दे दी गई है। नए कोच गौतम गंभीर अपने खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देते हैं और उन्हें खुलकर खेलने के लिए उन्होंने बोल रखा है। भारतीय टीम लगातार टी-20 क्रिकेट में जीत हासिल कर रही है। इनमें उनकी कुछ जीत काफी बड़ी भी रही है। एक नजर डालते हैं रनों के मामले में टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तीन सबसे बड़ी जीत पर।

#3 भारत vs आयरलैंड (141 रन)

2018 में आयरलैंड दौरे पर भारत ने काफी मजबूत टीम भेजी थी। विराट कोहली की कप्तानी में इस टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 141 रनों के बड़े अंतर से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल और सुरेश रैना के जोरदार अर्धशतकों के बाद हार्दिक पांड्या के केवल नौ गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी की बदौलत 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 12.3 ओवरों में ही 70 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए थे।

#2 भारत vs इंग्लैंड (150 रन)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों के अंतर से हराया है। अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 247 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और 13 छक्के शामिल थे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।

#1 भारत vs न्यूजीलैंड (168 रन)

फ़रवरी 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 168 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। टी-20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में आज भी यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। फुल मेंबर देश के लिए टी-20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में यह सबसे बड़ी जीत भी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 234 रनों का स्कोर बनाया था।

शुभमन गिल ने भारत के लिए 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम केवल 66 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक चार विकेट चटकाए थे। इस मैच में हार्दिक ही भारतीय टीम के कप्तान भी थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications