#2 206 - पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अबू धाबी (2014)
इस लिस्ट में दूसरा नाम पंजाब किंग्स का आता है। पंजाब किंग्स की टीम ने साल 2014 में यूएई में पहली बार खेले गए आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे सबसे बड़े टारगेट को हासिल किया था। उस सीजन के तीसरे मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब के सामने 206 रन का एक बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाब के तीन विकेट जल्दी गिर गए लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को मैच में बनाये रखा। मैक्सवेल 43 गेंद में 95 रन बनाकर आउट हुए। मिलर अंत तक डटे रहे तथा अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई।
#1 224 रन - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह (2020)
यूएई में सबसे सफलतम टारगेट हासिल करने के मामले में राजस्थान रॉयल्स का नंबर आता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2020 यानी पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ 224 रन का टारगेट हासिल किया था। पिछले साल शारजाह में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने 223 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन वह इतने बड़े स्कोर को बचा नहीं पाए। राजस्थान रॉयल्स एक समय मैच में हार की कगार पर कड़ी थी लेकिन राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में सात छक्के लगाते हुए 51 रन बनाये और अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। तेवतिया ने इस दौरान कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के भी लगाए थे।