भारत की इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से 3 सबसे बड़ी जीत, अहमदाबाद में किया बड़ा कारनामा

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Indian Team Biggest Win Against England : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में काफी जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम ने 142 रनों के अंतर से विशाल जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने काफी बड़ी जीत हासिल की। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन शतक लगाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

Ad

भारतीय टीम की वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। हम आपको बताते हैं कि भारत की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में रनों के लिहाज से तीन सबसे बड़ी जीत कौन-कौन सी हैं।

3.कार्डिफ में 133 रनों से जीत (2014)

इस मैच में टीम इंडिया ने 133 रनों से जीत हासिल की थी। पहले खेलते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए थे। डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 47 ओवरों में 295 रनों का टारगेट मिला था। हालांकि टीम 38.1 ओवर में 161 रन ही बना सकी थी। भारत के लिए सुरेश रैना ने 75 गेंद पर 100 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे।

2.अहमदाबाद में 142 रनों से जीत (2025)

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की जबरदस्त शतकीय पारी की बदौलत 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही। पूरी टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 214 रन बनाकर ही सिमट गई। टीम इंडिया की वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

1.राजकोट में 158 रनों से जीत (2008)

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारतीय टीम ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड साल 2008 में एम एस धोनी की कप्तानी में बनाया था। इस मैच में युवराज सिंह ने 78 गेंद पर 138 रनों की तूफानी पारी खेली थी और भारत ने 387 रन बना दिए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 229 रन बनाकर ही सिमट गई थी और उन्हें 158 रनों से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications