Indian Team Big Win Against England : भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 142 रनों से बुरी तरह हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने काफी बड़ी जीत हासिल की और इसके साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली है। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन शतक लगाया। साथ ही विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के खिलाफ है और 14 साल बाद उन्होंने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में जबरदस्त शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में सिर्फ 1 ही रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई।
शुभमन गिल की जबरदस्त शतकीय पारी
विराट कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। जबकि शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक जड़ा। उन्होंने 102 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 112 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 64 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। केएल राहुल ने 29 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 64 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टॉप ऑर्डर के विकेट उनके ही नाम रहे।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मुकाबले में कभी दिखी ही नहीं। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने एक बार फिर उनके लिए बेहतर खेल दिखाया लेकिन एक बार फिर से सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। फिल साल्ट ने 23 और बेन डकेट ने 22 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। टॉम बैंटन ने भी 38 रन बनाए। जबकि जो रूट 24 रन बनाकर आउट हुए। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।